खेलकूद प्रतियोगिता में जुटे कई स्कूलों के विद्यार्थी
Ganwa (Giridih). : गावां खेल मैदान में 12 सितंबर को खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बीडीओ महेंद्र रविदास व जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, झामुमो नेता इमरान अंसारी आदि अतिथियों ने फीता काटकर व कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में गावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर बीडीओ ने खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकर खेलकूद को बढ़ावा देने को प्रयासरत है. झारखंड के खिलाड़ी देश-विदेश में राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. झामुमो नेता इमरान अंसारी ने कहा कि पढ़ाई से मानसिक जबकि खेल से शारीरिक विकास होता है. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में खेल की रुचि बढ़ाने को ‘खेलो झारखंड’ का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों से अच्छे खिलाड़ियों का चयनित किया जाएगा. ये खिलाड़ी प्रखंड से चयनित होकर जिला में खेलेंगे औरर जिला से चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर खेलेंगे. इससे क्षेत्र का नाम रौशन होगा. मौके पर बीईईओ तितुलाल मण्डल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, अभिषेक आनन्द, अभय चतुर्वेदी, मुन्ना सिंह, श्रीराम यादव, कन्हाय राम, अशोक प्रसाद यादव, अनिल कुमार, अजय राम, राजीव रंजन व शमशाद आलम आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : विस्डोम कोच वाली गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ