Giridih : गावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 29 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ महेंद्र रविदास, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार व बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं ने 50 यूनिट रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में एमओ प्रदीप राम, गंगा राणा, सौरभ कुमार, प्रमोद बर्णवाल, अखिलेश यादव, मुखिया कन्हाय राम, अजय कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : संविधान सप्ताह दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


