Gandey (Giridih) : गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट से जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी शमीम अख्तर ने शनिवार को गांडेय डाकबंगला के नजदीक निजी आवास में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. शमीम अख्तर समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकालकर फुलजोरी से मुख्य मार्ग होते हुए गांडेय चुनाव कार्यालय पहुंचे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने कहा कि हमलोग अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. संगठन ने गांडेय की जनता की सेवा की है. यहां की बेटियों की शादी व उनकी पढ़ाई-लिखाई में सहयोग करती रही है. प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर ने कहा कि गांडेय की धरती योग्य प्रत्याशी से महरूम रही है. गांडेय से इस बार किसान का बेटा शमीम अख्तर चुनाव मैदान में है. उन्होंने लोगों से शमीम को विजयी बनाने की अपील की.
Leave a Reply