Giridih : विश्वासडीह स्थित राइस मिल में काम के दौरान मजदूर सद्दाम की मौत मामले में समझौता हो गया है. मृतक के आश्रित को 11 लाख 25 हजार रुपये मुआवजा कंपनी प्रबंधन करेगा. जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कंपनी प्रबंधन और मृतक के आश्रितों के बीच समझौते को लेकर पहल की. मजदूर की मौत 9 जनवरी को कार्य के दौरान हुई थी. मौत के बाद दिन भर हंगामा होता रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने राइस मिल के मुख्य गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. रात को बरवाडीह में गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग जाम करने के दौरान हंगामा हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़े और लाठी चार्ज किया. हंगामा के कारण शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा सका.
पुलिस ने आंसू गैस छोड़े व लाठी चार्ज किया
10 जनवरी की सुबह जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार की पहल पर राइस मिल संचालक और मृतक के परिजनों के बीच शहर के नए परिसदन में वार्ता हुई. विधायक ने बताया कि राइस मिल प्रबंधक मृतक के आश्रितों को 11 लाख 25 हजार रुपये मुआवजा देने पर सहमत हुए. मृतक के अंतिम संस्कार में खर्च के तौर पर आश्रितों को 25 हजार रुपये दिए गए हैं. शेष बकाया राशि का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. वार्ता के बाद विधायक ने मृतक के गांव सिमराघोड़ा का दौरा किया.
विधायक के साथ दौरे में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, सद्दाम अली, महमूद अली समेत अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कलयुगी मां ने नवजात को गड्ढ़े में फेंका
[wpse_comments_template]