मांगों के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च, जमकर नारेबाजी
Giridih : पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे दमन के खिलाफ शुक्रवार को गिरिडीह में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च झंडा मैदान से शुरू होकर टावर चौक तक गया, जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया. मार्च का नेतृत्व कर रहे किसान नेता पूरन महतो ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल मोदी सरकार अपना गुस्सा किसानों पर निकल रही है. काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था. सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेना पड़ा था. लेकिन सरकार ने आंदोलनकारी किसानों के सामने किए अपने वादों को आज तक पूरा नहीं किया. इसलिए किसान पुनः दिल्ली कूच कर सभी वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को कुचलने में एड़ी-चोटी एक किए हुए है. यह नहीं चलेगा. सरकार किसानों का दमन छोड़ उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा करे.
प्रदर्शन को राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने भी संबोधित किया. प्रतिवाद मार्च में प्रीती भास्कर, नागेश्वर महतो, संजय यादव, मनोज यादव, अन्ना मुर्मू, संतोष राय, रियाज अंसारी, मो. इकराम, योगेश्वर प्रसाद, बासुकी यादव, ठाकुर मंडल, झारखंडी मंडल, राजेश मांझी, रामलाल यादव, प्रदीप यादव, नकुल मंडल, हृदय मंडल, संजय कुमार, सुजीत दास आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : सरस्वती पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल, एक गंभीर
Leave a Reply