Giridih : पूर्व डीसी राहुल कुमार सिन्हा व पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वर्तमान एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह का आमरण अनशन 18 नवंबर को तीसरे दिन भी जारी रहा. उपेंद्र सिंह का समर्थन कर तिसरी और गावां प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ता भी आमरण अनशन में शामिल हुए. जिला कांग्रेस भवन से पार्टी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में झंडा मैदान पहुंचे और आमरण अनशन में बैठ गए.
उप्रेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व डीसी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यकाल में सरकारी जमीन की लूट और पीडीएस दुकान के आवंटन में अनियमितता बरती गई. इसकी जांच की जानी चाहिए. 18 नवंबर को ही सुबह 9.30 बजे सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि महर्षि ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपी गई.
उपेंद्र सिंह का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अशोक विश्वकर्मा, मदन विश्वकर्मा, देवानंद पंडित, दिनेश विश्वकर्मा, रघुनंदन सिंह, बालमुकुंद राय, मो. सनाउल्लाह, रणधीर चौधरी, पवन वर्मा, आदेश कुमार, मंजू देवी, गुरुदास रविदास, राजकुमार चौधरी, सुखदेव सेठ शामिल थे.
आमरण अनशन में 90 वर्षीय त्रिलोकी पांडेय भी शामिल


उपेंद्र सिंह के साथ 90 वर्षीय त्रिलोकी पांडेय भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. धनवार प्रखंड के आरखांगो गांव निवासी त्रिलोकी पांडेय का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. वे अपनी जुझारू प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नगर निगम चुनाव में दावेदारी को लेकर राजनीतिक दलों में मारामारी