Giridih : धनवार से शुरू हुई कांग्रेस की गौरव यात्रा चौथे दिन 12 अगस्त को द्वारपहरी पहुंची. गौरव यात्रा में बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं शामिल हुई. गौरव यात्रा को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. 12 अगस्त को दर्जनों युवकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजू, गोविंद वर्मा, प्रदीप वर्मा, महेंद्र वर्मा, नरेश वर्मा, मंजूर अंसारी, निसार अंसारी, सिराज अंसारी समेत अन्य शामिल हैं. गौरव यात्रा के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने कई कांग्रेस नेताओं को राखी भी बांधी.

मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि गौरव यात्रा से पार्टी का जनाधार ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है. युवाओं को देश की स्वतंत्रता के बारे में जानकारी दी जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश केडिया ने कहा कि गौरव यात्रा को जिस तरह का समर्थन महिलाओं और युवाओं का मिल रहा है उससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस पुरानी रूप में लौटने लगी है. मौके पर अजय कुमार सिन्हा, परेश नाथ मिश्रा, वरुण सिंह, राजकिशोर सिंह, वासुदेव वर्मा, इतवारी महतो, मुरली मंडल, रामकृष्ण वर्मा, विजेंदर माथुर, ब्रह्मदेव महतो, त्रिवेणी पासवान, भोला पासवान, सुरेश महतो, सुंदर मंडल, राजेंद्र सिंह, जगन्नाथ महतो समेत बड़ी संख्या में पाटी कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सावन पूर्णिमा पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़