Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में तीनों नगर निकायों में चली रहीं विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गिरिडीह नगर निगम, नगर पंचायत बड़की सरैया व नगर पंचायत धनवार में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने पाइपलाइन जलापूर्ति योजना की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि यदि कहीं अचन आ रही है, तो संबंधित विभागों से समन्व बनाकर अड़चनों को दूर कर काम जल्द पूरा करें. साथ ही पिछली बैठक में लाए गए प्रस्तावों पर कितना काम हुआ इसकी भी जानकारी ली. बैठक में अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, एसडीओ बगोदर सरिया, कार्यपालक पदाधिकारी बड़की सरैया नगर पंचायत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत धनवार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : जमीन कारोबारी कमलेश को कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया होटवार जेल
Leave a Reply