Giridih : खेलो झारखंड जिला स्तरीय खेल कूद प्रातियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार 29 नवंबर को गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल व कबड्डी प्रातियोगिता आयोजित हुई. इसके तहत फुटबॉल का पहला मैच पीरटांड बनाम डुमरी की टीम के बीच खेला गया. डुमरी की टीम ने 4-3 से यह मैच जीत लिया. इसके बाद गिरिडीह और गांवा की टीम के बीच मुकाबला हुआ. फुटबॉल मैच में रेफरी की भूमिका संजय कुमार, शिव शंकर यादव ने निभाई.
इधर कबड्डी प्रातियोगिता में पहला सेमी फाइनल मैच बेंगाबाद बनाम गिरिडीह के बीच हुआ. यह मैच गिरिडीह की टीम ने जीत लिया. दूसरे सेमी फाइनल में जमुआ ने डुमरी को शिकस्त दिया. इस प्रतियोगिता में गिरिडीह और जमुआ की टीम विजयी रही. कबड्डी में रेफरी की भूमिका सौरव कुमार, चंदन कुमार, सुरजीत कुमार जाना और रमेश कुमार ने निभाई. फुटबॉल मैच के लिए 45-45 मिनट का समय तथा कबड्डी के लिए 20-20 मिनट का समय निर्धारित किया गया था.

गिरिडीह स्टेडियम में इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, कोच मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की सफलता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोतिलेदा के शिक्षक अन्नू खान, जया कुमारी, सुजाता कुमारी, दशरथ कुमार, मो.अंजुम ने सराहनीय योगदान किया. प्रातियोगिता का समापन 30 नवंबर को होगा. इधर कार्मेल स्कूल खेल मैदान में तीरंदाजी, कुश्ती व वॉलीबॉल की प्रातियोगिताएं आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : रैन बसेरा में दो वर्ष से लटक रहे ताले, ठंड से ठिठुर रहे गरीब