Giridih : गिरिडीह जिले में गुरुवार को परिवार कल्याण पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ. डीडीसी दीपक कुमार दुबे व सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, चैताडीह में आयोजित समारोह में पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान” पर आधारित है. डीडीसी ने कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले अभियान के दौरान जिले के लोगों में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता लाना और उपलब्ध साधनों को योग्य दंपतियों तक पहुंचाना है. शादी के बाद दो साल का अंतर, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थायी विधि या लम्बे समय तक प्रयोग की जानेवाले अस्थायी विधि IUCD, अंतरा आदि के प्रयोग पर अधिक बल दिया जाएगा. उन्होंने अभियान में सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के साथ-साथ शिक्षा, समाज कल्याण (महिला एवं बाल विकास), ग्रामीण विकास, पचायती राज, परिवहन आदि विभागों को शामिल कर इसे सफल बनाने की अपील की.
सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान में एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल, मुखिया, पंचायत सचिव, नेहरू युवा केंद्रों आदि का सहयोग लिया जाएगा. महिलाओं को बंध्याकरण व पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मंत्री बेबी देवी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं
Leave a Reply