Giridih : जिले के बगोदर प्रखण्ड के डोरियो गांव में सेना जवान पंकज कुमार का दो दिन पूर्व पटियाला में मौत होने के बाद बुधवार को पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. बगोदर हरिहर धाम रोड हाथों में तिरंगा लेकर सैंकड़ों लोगों ने आगवानी की और शव के साथ डोरियो गांव पहुंचे. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोग अपने आंसुओं को रोक ना सके.

शवयात्रा में बगोदर विधायक विनोद सिह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि माथुर प्रसाद सहित काफी संख्या मे लोग शामिल हुए. सीमराबेडा नदी पर अंतिम संस्कार किया गया. जहां सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी.
2019 में जवान पंकज कुमार की पहली पोस्टिंग बैंगलुरु में हुई थी. फिलहाल वो पंजाब के पटीयला में तैनात था. पंकज कुमार की मां विमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. दो भाईयों में पंकज बडा था, जबकि नितिश कुमार छोटा है. पिता पवन महतो गांव में ही रहकर किसान का काम करते है. पंकज की शादी भी तय हो चुकी थी. लेकिन दादा के निधन होने के कारण होली के बाद की तारीख तय होने वाली थी.
यह भी पढ़ें : पीरटांड़ : प्रखंड की सहियाएं भी हुई हड़ताल में शामिल