Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड के भोक्ताडीह में रविवार की दोपहर ईंट गिराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें स्थानीय निवासी विनोद यादव घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी है. घायल विनोद ने तिसरी थाने में लिखित शिकायत दी है. आवेदन में उसने कहा है कि वह अपनी जमीन पर ईंट गिरा रहा था. तभी पास के ही उगन यादव, सीतो यादव, रामी यादव, मनोज यादव आदि ने वहां पहुंचकर विरोध करना किया और गाली-गलौज करने लगे. उगन यादव ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया,जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा. वहीं, दूसरे पक्ष के मनोज यादव ने मार-पीट की घटना से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : राहुल गांधी का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
Leave a Reply