Dumri (Giridih) : गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मोड़ के समीप शुक्रवार को एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार 9वीं कक्षा के 4 परीक्षार्थी घायल हो गए. वे असनासिंघा से परीक्षा देने डुमरी आ रहे थे. वहीं ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चालक व 2 परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. घायलों में असनासिंघा निवासी आसिफ अंसारी का पुत्र साजिद अंसारी (13 वर्ष), नूर
मोहम्मद की पुत्री अफरीन खातुन (15 वर्ष), सदान अंसारी की पुत्री नाजिया खातुन (13 वर्ष) व अजीमुद्दीन अंसारी की पुत्री गुलप्सा खातुन (13 वर्ष) शामिल हैं. सभी नौवीं कक्षा की परीक्षा देते असनासिंघा से ऑटो पर सवार होकर केबी उच्च विद्यालय डुमरी आ रहे थे. रास्ते में लक्ष्मण मोड़ के पास एक बाइक अचानक ऑटो के सामने आ गई. उसे बचाने के लिए ऑटो चालक अजय पंडित ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह भी पढ़ें : लैंड स्कैम: अमित अग्रवाल को हाईकोर्ट से झटका, बेल देने से कोर्ट ने किया इंकार
Leave a Reply