Giridih : गिरिडीह के एक होटल में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. हंगामे की शुरुआत पहले कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के सामाने ही गिरिडीह जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महसर इमाम ने कहा कि पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के बूथ पर गठबंधन उम्मीदवार को कितना वोट मिला, यह सामने आना चाहिए. उन्होंने जमुआ की अनदेखी पर विरोध जताया. जिला अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी के बाद सभागार में लौटे इमाम के संबोधन में भी दोनों निशाने पर रहे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दरियादिली दिखाते हुए मंच पर प्रखंड अध्यक्ष व मंच-मोर्चा के जिला अध्यक्षों को जगह दी और खुद मंच के सामने बैठ गए. प्रदेश अध्यक्ष के इस कदम की कार्यकर्ताओं ने सराहना की.
नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ने की दी नसीहत
संवाद कार्यक्रम में प्रखंड, जिला स्तरीय नेताओं ने विधानसभा चुनाव लड़ने की नसीहत दी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बगैर चुनाव के तीन दशक से कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े हैं, यह कांग्रेस की मजबूती दर्शाती है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई पार्टी पदाधिकारी दिन में कांग्रेसी और रात में झामुमो की दरबारी करते हैं. इससे पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचती है. प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा ने गिरिडीह व जमुआ से पार्टी उम्मीदवार देने की मांग की. कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने आईना दिखाया. कहा कि चुनाव के दौरान आधा समय रहकर खाना खाने का बहाना बना निकल जाने की प्रवृत्ति से गठबंधन की जरूरत पड़ी. उन्होंने जिला अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्ष से पूछा कि पंचायत में जाकर कभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. सीनियर कार्यकर्ता जमीन स्तर पर काम करेंगे, तभी पार्टी मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें : रांची : पुराना विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण पुलिस ने रोका
Leave a Reply