Giridih : गिरिडीह (Giridih)– झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के गृह जिले में परीक्षार्थी को नीचे जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. मामला शहर के बरगंडा स्थित रामकृष्ण महिला कॉलेज का है. कॉलेज में बेंच नदारद है. नौवीं बोर्ड के 204 परीक्षार्थी यहां परीक्षा दे रहे हैं. इस कॉलेज में हिंदी कार्मेल और उत्क्रमित हाई स्कूल बजटो का सेंटर पड़ा है. स्कूल में प्रवेश करते ही परीक्षार्थी नीचे बैठकर परीक्षा देते देखे गए. पूरे जिले में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
कॉलेज के प्रिंसिपल अनुज कुमार ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के कॉलेज को परीक्षा केंद्र बना दिया गया. मामले को लेकर डीईओ को ई-मेल किया, जिसका जवाब नहीं मिला. पहले से ही कॉलेज में बीए सेमेस्टर वन की परीक्षा चल रही है. 865 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बेंच की खरीदारी के लिए रुपये का भुगतान नहीं किया गया. मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. यही कारण है कि परीक्षार्थियों को नीचे बैठाकर परीक्षा ली जा रही है.
जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठाकर परीक्षा लेने को गलत बताया है. उनका कहना है कि ऐसा करके अधिकारियों ने राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची है. किसके आदेश से परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठाया गया? मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह के अस्पताल में नवजात को चूहों ने कुतरा, गंभीर अवस्था में धनबाद में भर्ती
[wpse_comments_template]