Jamua (Giridih) : जमुआ के परगोडीह में रविवार को रामवती हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ. अस्पताल का उद्घाटन संचालक डॉली गोस्वामी ने किया. उन्होंने कहा कि इलाके में एक अच्छे अस्पताल की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. रामवती हॉस्पिटल इसे पूरा करेगा. यहां स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. समारोह में झामुमो के गौरव कुमार, गीता हाजरा, मुखिया रंजीत कुमार राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार वर्मा, भाजपा के विजय चौरसिया, सुमित्रा रजक, मुकेश रजक, सचिन शर्मा, यशोदा कुमारी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झामुमो का सच्चा सिपाही हूं, निष्कासन की बात निराधार- अजमुल अंसारी
Leave a Reply