Giridih : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह स्थित मुद्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक राइस मिल में काम करने के दौरान जख्मी 19 वर्षीय मजदूर मो. सद्दाम की मौत हो गई. जख्मी हालात में उसे इलाज के लिए आजाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद में उसे एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम धनबाद में ही करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव गिरिडीह के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिमरियाघोड़ा लाया जाएगा.
माले नेता का आरोप, मिल में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं
मजूदर की मौत से अक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने राइस मिल के मुख्य गेट को जाम कर दिया. ग्रामीण और परिजनों के साथ भाकपा माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा भी मौजूद हैं. राजेश यादव ने कहा कि राइस मिल में मजदूरों के सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है, जिस कारण घटना घटी. उन्होंने झारखंड सरकार से मजदूरों के हित में कानून बनाने की मांग की है. कानून वैसा हो जिससे दुर्घटना में मजदूर की मौत होने पर 24 घंटे के अंदर उसके परिजनों को मुआवजा राशि मिल सके. कानून का अनुपालन नहीं करने वाले फैक्ट्री मालिक को जेल भेजने का प्रावधान हो. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पिछले वर्ष गादी श्रीरामपुर निवासी कर्ण कुमार की इसी राइस मिल में मौत हुई थी. उसे 20 लाख 70 हजार रुपये मुआवजा राशि दिया गया था. उन्होंने मो. सद्दाम के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग मिल प्रबंधन से की है. मुआवजे की घोषणा नहीं होने तक मिल के मुख्य गेट को जाम रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : घटिया सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
Leave a Reply