Jamua (Giridih) : जमुआ के ढाबा संचालक माथुर यादव की बेटी अंजलि कुमारी का भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में चयन हुआ है. इससे खासकर क्षेत्र की लड़कियों में उत्साह व खुशी है. अंजली कुमारी आईटीबीपी में चयनित होने वाली जमुआ प्रखंड की पहली लड़की है. अंजली की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल जमुआ में व हाई स्कूल तक की शिक्षा इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय जमुआ में हुई. 12वीं की पढ़ाई जेपीके इंटर कालेज भंडरो में तथा स्नातक की पढ़ाई आरके महिला कॉलेज गिरिडीह से हुई. अंजलि ने बताया कि लड़कियां अब किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कर रही हैं. अंतरिक्ष से लेकर खेल व विज्ञान के क्षेत्र में भी लड़कियां बेहतर कर रही हैं.प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव, पूर्व विधायक केदार हज़ारा, जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, अनुज सेठ, अवधेश सिंह, फरीद आलम, रामदेव सोनी, सूरज कुमार, रोहित राम, भाजपा के राजेन्द्र यादव, कांग्रेस के सच्चिदानंद सिंह आदि ने अंजलि को इस सफलता पर बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गावां में वाहन के धक्के से बाइक सवार जख्मी