Giridih : चेताडीह में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जेएमएम विधायक सुदीव्य कुमार थे. इस अवसर पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर अविभाजित बिहार के नायक थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पिछड़ों को एकजुट करने का काम किया, लेकिन इस चेतना की लौ जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जलाई थी.
पिछड़ों को एकजुट करने की लौ जननायक ने जलाई
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर मात्र नेता नहीं थे, उनमें समाज को बदलने की काबिलियत थी. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश केडिया, कृष्ण मुरारी शर्मा, अजीत कुमार पप्पू, तेजनारायण शर्मा, डॉ. अजय ठाकुर, साठू ठाकुर, दिलीप ठाकुर समेत कई अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जिला कांग्रेस ने मनाई नेताजी सुभाष बोस की जयंती