Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड लाइट एंड साउंड व टेंट एसोसिएशन की बैठक रविवार को अंबेडकर भवन में हुई. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों के लाइट, साउंड व टेंट संचालकों ने एक सूत्र में बंधकर काम करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमेश रविदास ने कहा कि अगले माह एक सितंबर को गिरिडीह के सवेरा हॉल प्रांगण में लाइट, साउंड व टेंट एसोसिएशन का जिलास्तरीय सम्मेलन होगा. सम्मेलन में एसोसिएशन की जिला कमेटी का गठन किया जाएगा. एसोसिएशन के सदस्य प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का दौरा कर लाइट, साउंड व टेंट संचालकों से संपर्क कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील करेंगे. इसके बाद 10 सितंबर को गावां अंबेडकर भवन में प्रखंड कमेटी की बैठक होगी. आज की बैठक में सोहेल अंसारी, किसुन दास, मंटू कुमार दास, बरसाती, अधुवंशी, प्रवीण यादव, गुड्डू दास, टिंकू, तुलसी दास, रंजीत कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : पटना: दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए – मुकेश सहनी
Leave a Reply