Giridih : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का युवा सम्मेलन बुधवार को गिरिडीह के एक होटल में हुआ. मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि पार्टी एनडीए का अभिन्न हिस्सा है. झारखंड विधानसभा चुनाव हम एनडीए के साथ मिलकर लड़ेंगे. एनडीए के घटक दल की हैसियत से पार्टी चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए सार्थक पहल करेगी. उन्होंने कहा कि कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड में दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जिसकी सूची भाजपा नेतृत्व को सौंप दी गई है. भाजपा एनडीए में सबसे बडा दल होने के नाते सहयोगियों को कैसे समायोजित करती है, यह उसका मामला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी का संगठन मजबूत है. युवा हमारे साथ है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने 5 साल में अपने वादे पूरे नहीं किए. मुख्यमंत्री अंतिम क्षणों में लोक लुभावन कार्यक्रम आयोजित कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. सम्मेलन को युवा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नितेश सिन्हा, जिला अध्यक्ष मिथुन लाल यादव ने भी संबोधित किया.
कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का फूंका पुतला
Giridih : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गिरिडीह जिले के कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व महाराष्ट्र के शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक संजय गायकवाड का पुतला दहन किया. टावर चौक पर पुतला दहन से पहले कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री बिट्टू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इस तरह की भाषा का उपयोग करने वाले मंत्रियों को बर्खास्त कर देना चाहिए. रवनीत सिंह बिट्टू को राहुल गांधी ने तीन बार सांसद बनाया. ऐसे एहसान फरामोश व्यक्ति को डूब मरना चाहिए. मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, कृष्ण सिंह, राजेश तुरी, पोरेष नाथ मित्रा, अमित सिन्हा,अहमद राज नूरी, मंजू कुमारी, गुलाम मुस्तफा,जुनेद आलम, यश सिन्हा, सुलेमान अख्तर, असीम जफर, रामानंद कुशवाहा आदि मौजूद थे.
गावां में धूमधाम से हुई देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा
Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम व उल्लास के साथ की गई. कई जगहों पर छोटे-बड़े पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. गावां बिजली ऑफिस, राणा टोला व पिहरा बढई टोला में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. खूबसूरत लाइटिंग से पंडाल जगमग कर रहे थे. भक्ति गीतों से वातावरण गूंजित रहा.इस विशेष अवसर पर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा की. लोहा, मोटर पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की सहित अन्य छोटे-बड़ी दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. बुधवार को प्रतिमाओं विसर्जन कर दिया गया.
गांडेय में रविंद कुमार ठाकुर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Gandey (Giridih) : गांडेय थाना क्षेत्र के आहारडीह से पुलिस ने बुधवार को अरविंद कुमार ठाकुर की हत्या के आरोपी लोहारी निवासी प्रदीप पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अरविंद ठाकुर के पिता अरविंद कुमार ठाकुर ने 14 सितंबर को गांडेय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र अरविंद कुमार ठाकुर की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. दो दिन बाद 16 सितंबर को पुलिस ने अरविंद ठाकुर का शव प्रदीप पंडित के घर के बगल स्थित कुएं से बरामद किया था. जांच पड़ताल में हत्या में प्रदीप पंडित की संलिप्तता उजागार होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध स्वीकारते हुए कहा कि उसकी पुत्री के साथ अरविंद ठाकुर का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मना करने पर भी वह नहीं मान रहा था. घटना रात अरविंद उसकी पुत्री से मिलने घर के पीछे बाड़ी में आया था. मौका पाकर उसने पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया था.
यह भी पढ़ें : जनता ने भाजपा को छह इंच छोटा कर दिया : हेमंत सोरेन
Leave a Reply