Giridih : तिसरी प्रखंड निवासी मुद्रिका यादव पर फायरिंग मामले का पुलिस ने 29 नवंबर को उद्भेदन किया. डीएसपी संजय राणा ने पत्रकारों से कहा कि मामले में तीन अपराधियों को स्कॉर्पियो और हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 3 जिंदा कारतूस, लोडेड देशी कट्टा और तीन मोबाइल बरामद किया गया. इसी माह 24 नवंबर की शाम मुद्रिका यादव पर अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद 5 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तिसरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मुद्रिका के पुत्र अंकित कुमार की हत्या 2020 में पांच हत्यारों ने मिलकर की थी. हत्यारों में देवेंद्र यादव, केदार यादव, छोटू यादव समेत अन्य शामिल थे. इन हत्यारों के खिलाफ बिहार के जमुई जिले के खैरा थाने में मामला दर्ज किया गया था. मामले में गवाही देने के लिए मुद्रिका यादव व उनकी पत्नी को बुलाया जाता था. पति-पत्नी को गवाही देने से रोकने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची गई. पांच अपराधियों की टीम बनाई गई जो मुद्रिका की हत्या करते. 24 नवंबर को मुद्रिका की हत्या करने के लिए फायरिंग की गई. गिरफ्तार अपराधियों के नाम अनिल यादव, प्रमोद यादव व नीरज कुमार है. पूछताछ में तीनों ने गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : संविधान सप्ताह दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

