Giridih : गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पिकअप वैन को जब्त कर उन पर लोड 35 पशुओं को मुक्त कराया. एसपी दीपक शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के जीटी रोड ओवरब्रिज के पास वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान बिहार से बंगाल की ओर जा रहे पांच पिकअप वाहन को पकड़ा गया. पिकअप पर 35 मवेशी लदे थे. इन्हें पश्चिम बंगाल के कसाई खाने में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पशुओं को पिकअप से उतरवाकर गोशाला को सौंप दिया. निमियाघाट थाने में पिकअप वाहन के चालक, मालिक व पशुओं की तस्करी कराने वाले स्थानीय तस्कर संतोष साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए IPS शुभांशु जैन को किया गया विरमित
[wpse_comments_template]