Giridih : मतदाता जागरूकता विषय पर 18 नवंबर को आरके महिला कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि जिनकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है वे वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. वोटर कार्ड बनाने के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.

प्रोफेसर इंचार्ज सुशील कुमार ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं को वोटर आईडी कार्ड बना लेना चाहिए. वोट डालना हमारा अधिकार है. डॉ. संजीव सिन्हा ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमें मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए वोटर आईडी कार्ड बनाना आवश्यक है. निर्वाचन विभाग के दिवाकर कुमार, अमित कुमार, विक्रम कुमार वर्मा ने छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की विस्तृत जानकारी दी. सेमिनार का संचालन प्रोफेसर महेश अमन ने किया. मौके पर डॉ. निवेदिता चौधरी, प्रोफेसर लक्ष्मण, प्रोफेसर संगीता, प्रोफेसर रेखा, प्रोफेसर सुप्रिया समेत कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : नगर निगम चुनाव में दावेदारी को लेकर राजनीतिक दलों में मारामारी


