Giridih: जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित न्यू पुलिस लाइन में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार की है, पुलिस लाइन में सुबह के वक्त एक सिपाही का शव उसके ही घर पर फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान बरही निवासी राजू एक्का के रूप में हुई है. ये सिपाही पचंबा थाना में तैनात था और न्यू पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला शव
जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही राजू की पत्नी सुबह घर से बाहर कूड़ा फेंकने के लिए गयी थी. राजू की पत्नी जब घर में वापस आयी तो देखा कि जिस कमरे में राजू था वो अंदर से बंद है. जब दरवाजे को खोला तो देखा राजू फंदे से झूल रहा था. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना के वक्त घर में उसकी पत्नी, मां और दो भांजी थी. प्रथम दृष्टया इस मामले में आत्महत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. फ़िलहाल घटना के पीछे के कारणों का अब कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.