बाबूलाल मरांडी ने की अनुशंसा, ग्रामीणों में बंधी उम्मीद, अब सुगम होगा आवागमन
Tisri (Giridih). : तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुमगी पंचायत के खिरोध गांव के लोगों की मुख्य परेशानी अब दूर हो जाएगी. इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए नारायणा नदी पर पुल बनेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने इसकी अनुशंसा कर दी है. बता दें कि मुख्य सड़क और खिरोध गांव के बीच नारायणा नदी पड़ती है. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य जरुरतों के लिए ग्रामीणों को नदी पार करना पड़ता है. बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने से इस गांव के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. बीमार व गर्भवती महिलाओं को खाट पर डालकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है. नदी पर पुल नहीं रहने के कारण यहां के ग्रामीण टापू की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि तमाम स्थानीय नेताओं को इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन किसी ने समस्या के समाधान नहीं किया, आश्वासन सबने दिया. नेताओं के इस रवैये से नाराज़ गांव वालों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय ले लिए था. लेकिन स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी गंभीर हुए और उन्होंने खिड़किया मोड़ से खिरोध के बीच तीन स्पेन का 60 मीटर लम्बे पुल निर्माण की अनुशंसा की है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष है.
बच्चे जा सकेंगे स्कूल : मंजू देवी

खिरोध निवासी मंजू देवी ने कहा कि यहां पुल बनने से हमलोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. हमारे बच्चों को स्कूल जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. बाबूलाल मरांडी जी को धन्यवाद जो जनता की ओर ध्यान दिए.
उम्मीद है अगले बरसात के पहले पुल बन जाएगा : खेमलाल पंडित

ग्रामीण खेमलाल पंडित कहा कि यह खुशी की बात है कि बाबूलाल जी ने पुल बनाने का आदेश दे दिया है. उम्मीद है कि अगले साल के बरसात के पहले पुल का निर्माण भी हो जाएगा. ग्रामीणों को अब सुविधा होगी, बाबूलाल मरांडी जी का धन्यवाद.
चुनावी लॉलीपॉप न हो, जल्द बने : तिलक यादव

ग्रामीण तिलक यादव ने कहा कि हम ग्रामीणों का प्रयास रंग लाया है. इस समस्या को संज्ञान में लेने के लिए बाबूलाल जी का धन्यवाद. तिलक यादव ने यह भी कहा कि यह अनुसंशा, 2024 के चुनाव के लिए लॉलीपॉप न हो, जल्द काम हो और पुल बनाकर उद्घाटन हो.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : प्रवासी मजदूर का शव गांव आते ही माहौल हुआ गमगीन