Giridih : गिरिडीह (Giridih)– बेंगाबाद थाना पुलिस ने 4 जून की सुबह मोतीलेदा घाट पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया. अभियान पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में चलाया गया. पुलिस को इस बालू घाट से अवैध बालू उठाव की जानकारी मिली थी. पुलिस छापेमारी करने घाट पर पहुंची तो तीनों ट्रैक्टरों पर बालू लोड होते देखा. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक और मजदूर भाग निकले. पुलिस तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने ले आई.
27 मई को भी बेंगाबाद-देवघर मुख्य मार्ग में करमजोर मोड़ के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. पुलिस की छापेमारी अभियान से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Subscribe
Login
0 Comments