Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के घोरचांची गांव निवासी गंगो तुरी की पत्नी मुनिया देवी (47 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव घर के समीप स्थित जंगल में पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला. सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना एसआई सुनील कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को महिला का गांव के ही किसी गोतिया के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें गोतिया ने मुनिया देवी की पिटाई कर दी थी. इस घटना से मुनिया देवी काफी आहत थी और शनिवार को उसने आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने बताया कि महिला का पति पटना में रहकर काम करता है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाई है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी की हत्या में मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार
Leave a Reply