Tisri (Giridih) : तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना के परसनवा टोला निवासी युवक मोहम्मद मुस्तकीम (26 वर्ष) की हत्या कर दी गई. उसका शव सोमवार की सुबह परसनवा के पास रास्ता के किनारे फेंका मिला. युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. कान से खून बहने के भी निशान मिले हैं. पिता मोहम्मद जलील ने बताया कि मुस्तकीम रविवार की दोपहर 12 बजे किसी के साथ बाइक से क़र्बला रोड की ओर जाते दिखा था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने रास्ता के किनारे उसका शव देखा. हो-हल्ला होने पर वे लोग वहां गए, तो मुस्तकीम का शव देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि मुस्तकीम केरल में रहकर काम करता था. वह ढाई महीने पहले गांव आया था. हाल ही में उसकी शादी हुई थी. पिता ने यह भी बताया कि उनकी पुत्री का समझौते के तहत तलाक हुआ था. इसके बाद से दामाद अक्सर धमकी देता था.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल, मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य लोग भी पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को थाना लाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. मृतक की पत्नी खुशबू खातून, मां समजीनी खातून समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : छपरा: विवादित झंडा लहराने पर दो हिरासत में
Leave a Reply