Koderma: उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को पेंशन मामले को लेकर बैठक की. डीसी ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत कोडरमा जिले में विभिन्न प्रखंडों में पेंशन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ससमय निराकरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सभी अंचल अधिकारियों को पेंशन से संबंधित आवेदनों को निस्पादन करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़
आवेदनों की जांच कर स्वीकृति प्रदान करें
DC ने कहा कि पेंशन से संबंधित आवेदनों का ससमय नियमानुसार जांच करते हुए स्वीकृति प्रदान करें. कहा कि इससे संबंधित पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें. साथ ही डीसी ने अहर्ता रखने वाले सभी योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ देने की बात कही. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से श्रम अधीक्षक सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी अभिषेक वर्मा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, सभी बीडीओ और सीओ शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- SC की मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये
Leave a Reply