Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद, रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने शुक्रवार को समाहरणालय में शहरी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर बैठक की. जिसमें शहरी क्षेत्रों की वैसी हॉउसिंग सोसाईटी जहां 300 से अधिक मतदाता हैं, वहां निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सोसाईटी के अंदर ही नया मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बैठक में सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग ललित मोहन, एएसओ. भारत निर्वाचन आयोग अनीश, विशेष कार्य पदाधिकारी झारखंड निर्वाचन आयोग गीता चौबे, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, उप समाहर्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन एवं निर्वाचन से जुड़े सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रधान सचिव अरविंद आनंद ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जितना दक्षतापूर्ण और त्रुटि रहित होगा, मतदान प्रतिशत उतना ही बेहतर होगा. शहरी क्षेत्र में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर दें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची के कार्यक्रम, घर-घर सत्यापन, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण, पहचान पत्रों के वितरण, मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं, जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के बारे जानकारी लेते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के मतदाता पंजीकरण से जुड़े लम्बित आवेदनों को मिशन मोड में निष्पादन करें.
रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त निर्देश को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में अनुपालन की जाने वाली समस्त गाइडलाइन के सन्दर्भ में अभी से ही सभी तैयारी कर लेना आवश्यक होगा. युवाओं, दिव्यांगजनों, महिलाओं, पीवीटीजी वर्गों को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाकर समावेशी मतदाता सूची बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करने का डीसी ने निर्देश दिया. साथ ही विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शत-प्रतिशत छात्रों का मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए बीएलओ एवं मतदाताओं के बीच समन्वय बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया.
4 सोसायटी में बनाए जाएंगे 5 नए मतदान केंद्र
प्रधान सचिव अरविंद आनंद एवं भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने निर्देश पर शहरी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर 4 सोसायटी में बनने वाले 5 मतदान केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. इस अनोखी पहल के तहत विश्वनाथ अपार्टमेंट ओझा मार्केट देवी मंडप रोड रातू रोड रांची, डीपीएस स्कूल सेटेलाइट कॉलोनी रांची, सेल सिटी धुर्वा रांची सहित कुल तीन नए मतदान केंद्र का भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने जायजा लिया. पदाधिकारी ने इस पहल पर सोसाइटी के निवासियों की प्रतिक्रिया जाननी चाही- जिसपर सोसायटी के लोगों ने कहा कि हम सभी भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देना चाहेंगे कि आयोग द्वारा हमारी सोसायटी को नए मतदान केंद्र के रूप में चुना गया.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का मोदी सरकार पर पलटवार, कहा, संविधान हत्या दिवस…सुर्खियां बटोरने की कवायद है…
Leave a Reply