Godda : गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने नशा बुधवार को ब्राउन शुगर बेचते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से करीब 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है. एसपी अनिमेष नैथानी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोड्डा का नशा कारोबारी माल लाने के लिए पश्चिम बंगाल कालियाचक गया हुआ है. वह कार से माल लेकर आ रहा है. इस सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस को लगाया गया. काली मंदिर रोड बायपास तरफ से आ रही काले रंग की कार को पुलिस ने रोका. कार पर सवार दो युवकों की तलाशी लेने पर उनकी जेब से करीब 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों में एक का नाम मो. नौशाद आलम व दूसरे का महफूज अंसारी है. दोनों फासिया डंगाल मुहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया.
ललमटिया कोलियरी के पास से अवैध कोयला जब्त
Lalmatia (Godda) : कोयला चोरी पर लगाम लगाने के लिए ललमटिया थाना पुलिस, सीआईएसएफ व ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को ललमटिया कोलियरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व ईसीएल के सुरक्षा अधिकारी दिनेश ओझा कर रहे थे. इस दौरान लोहंडिया खदान साइड व बसडीहा मुख्य सड़क पर खदान के समीप जगह-जगह जमा कर रखे गए अवैध कोयले को टीम ने जब्त कर लिया. जब्त कोयला कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि ईसीएल की राजमहल परियोजना के ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र में लंबे समय से कोयला चोरी का धंधा चल रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : एसएनएमएमसीएच की लॉन्ड्री में आग, बेडशीट-चादर व उपकरण जले
Leave a Reply