Godda : पौडेयाहाट प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार बांझी रोड के पास आम बगीचा में बुधवार की सुबह 40 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकती लाश मिलने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई. शव की पहचान पूरन केवट के रूप में की गई है. वो मूलतः जमनी पहाड़पुर गांव का रहनेवाला था. जो हाल के दिनों में पोड़ैयाहाट के केवट मोहल्ले में रह रहकर मछली का कारोबार करता था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पौडेयाहाट पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.


जानकारी के अनुसार मृतक मंगलवार की रात्रि घर से खाना खाने के बाद बाहर निकला था. सुबह पेड़ से झूलती लाश मिली. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है. चर्चा है कि मृतक का पत्नी से विवाद हुआ था. जिसकी वजह से ही उसने आत्महत्या की. दूसरी ओर स्थानीय मुखिया ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर लाश मिली है, वहां खुलेआम जुआ और देशी शराब का कारोबार होता है. चर्चा है कि जुआ में हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया होगा.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से किया दर्जनों वार, हमलावर फरार