Godda : घर से छह दिनों से लापता वृद्ध महिला का शव घर के ही सेप्टिक टैंक से मिला है. आशंका है कि महिला की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था. घटना गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के बरारी गांव की है. बुजुर्ग बीबी नाजनी अपनी बहू और पोता-पोती के साथ गांव में रह रही थी. उसका बेटा मो. अजान कमाने के लिए बाहर गया था. छह दिनों पहले अचानक वृद्ध महिला बीबी नाजनी घर से गायब हो गई. गांव में यह बात फैल गई. खूब चर्चा हो रही थी. अगल-बगल उसे ढूंढा गया, मगर नहीं मिली. खबर मिलने पर बेटा गांव लौटा और मां को ढूंढने लगा, मगर कोई सुराग नहीं मिला. घर में जब शौचालय से दुर्गंध आने लगी, तो टैंक का ढक्कन हटाने पर उसमें नाजनी बीबी की लाश मिली.
मेहरमा थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक ने दलबल के साथ गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घर की बहू को ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिली. बच्चों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत होता है. आशंका है कि सास-बहू के झगड़े में बहू ने सास की हत्या कर लाश को छुपाने की नियत से सेप्टिक टैंक में डालकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव ह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता. पुलिस बहू की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : चाईबासा : जगन्नाथपुर के निर्दलीय प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
Leave a Reply