Godda : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवपुर मोहल्ला स्थित पानी टंकी के सामने रविवार की रात आपसी रंजिशष में हुई चाकूबाजी की घटना में आयुष साह बुरी तरह से जख्मी हो गया. गुलजारबाग हटिया चौक मोहल्ला निवासी राजेश साह ने बताया कि बीती रात करीब दस बजे उसके भतीजा आयुष साह पिता मनोज साह ने शिवपुर पानी टंकी कार्यालय के बाहर से फोन कर बताया कि वह कार में है और उसे कुछ लड़के मारने के लिए ढ़ुंढ़ रहे है. इसके कुछ देर बाद आयुष पर चाकू से हमले के बाद घायलावस्था में सदर अस्पताल गोड्डा ले जाने की जानकारी मिली. जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि आयुष साह के शरीर पर दर्जनों वार चाकू से किए गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद आयुष को तत्काल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

परिजनों का कहना है कि तीन दिन पूर्व मुफस्सिल थाना अंतर्गत चिलौना गांव में तीन भाइयों के बीच आपसी विवाद में जजमेंट यादव के साथ मारपीट हुई थी. आरोप है कि आयुष साह भी मारपीट में शामिल था. बदले की कार्रवाई में चाकूबाजी की घटना हुई. हालांकि घरवालों ने इस घटना से इनकार किया है. घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है. जबकि कुछ लोग इस घटना को हाट की ठेकेदारी में हुए विवाद से भी जोड़ कर देख रहे है.
राजेश साह के अनुसार घटना का मुख्य सूत्रधार हटिया का पूर्व ठेकेदार बच्चू झा उर्फ सौरभ पाराशर है. उसी के इशारे पर घटना को अंज़ाम दिया गया. जबकि बच्चू झा ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उसने पूर्व में हुए श्याम रजक की हत्या के खिलाफ मुखर होकर धरना प्रदर्शन किया था. जिसमे आरोपी आयुष उसी गुट से संबंधित था. इसी वजह से उसके नाम को घसीटा जा रहा है.
फिलहाल इस मामले को लेकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लग रहा है. लोगों का कहना है कि अगर तीन दिन पूर्व ग्राम चिलौन में हुई मारपीट की घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो शायद यह चाकूबाजी की घटना नहीं होती.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : बालू लदा 3 ट्रैक्टर और कोयला लदी 7 मोटरसाइकिल जब्त
