Godda: मेहरमा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में दो युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया ” वह बाजार से घर जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही दो युवक जीतू यादव और मो दुतूम से रास्ते में उसकी मुलाकात हुई. युवकों ने कहा की वो उन्हें घर तक छोड़ देंगे. चूकि महिला युवकों को पहले पहचानती थी इसलिए वह उनके साथ गाड़ी में बैठ गई. पीड़ित महिला ने युवकों पर आरोप लगाया है कि वे सुनसान जगह पर गाड़ी लेजाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : आदिवासी नाबालिग ने शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने में मामला दर्ज,हुआ गिरफ्तार
महिला ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
मेहरमा थाना प्रभारी कश्यप गौतम ने बताया कि महिला के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में रेप की घटना को लेकर एक आवेदन दिया गया है. महिला के अनुसार दिए गए आवेदन पर 2 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया है. दुष्कर्म के मामले में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विवाहिता के साथ दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी देखें-
