Godda : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूंडमारा नदी में सोमवार 13 मार्च को अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी. मंगलवार को उसी नदी से बोरे में बंद कटा हुआ सिर और कटा हुआ एक हाथ बरामद किया गया.


सूंडमारा नदी में सोमवार को महिला का सिर कटी लाश मिलने की घटना के बाद से मृतका का एक हाथ और सिर की तलाश में देवदांड़ पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम जुटी हुई थी. सोमवार को दुमका से मंगाया गया खोजी कुत्ता भी कोई सुराग नहीं ढ़ूंढ़ पाया. बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और मंगलवार को दोबारा खोजी कुत्ते के साथ सर्च अभियान चलाया. लाश मिलने वाली जगह से महज पचास मीटर के फासले पर बोरी में बंद सिर और एक हाथ को बरामद कर लिया गया.
सिर को जला कर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया था. उसी प्रकार हाथ को भी खुरच दिया गया था ताकि लाश की पहचान न हो सके. अपराधियो ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि कहीं बाहर से लाकर नदी में लाश को दफना गया था ताकि हत्या का राज दबकर रह जाए.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : सात सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना
