Godda : गिट्टी लेकर कहलगांव बिहार को जा रहा हाइवा ललमटिया रेलवे क्रॉसिंग के पास पलट गया. हादसे में ड्राइवर की दबकर मौत हो गई जबकि खलासी का कोई पता नहीं चल रहा है. घटना मंगलवार के अहले सुबह की है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लोग शौच के लिए जा रहे थे, तभी देखा कि तेज रफ्तार हाइवा लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे जाकर गड्ढे में पलट गया. जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. खलासी की खोज की गई मगर वो नही मिला. गिट्टी के नीचे खलासी की दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया मगर उसकी मौत हो चुकी थी. गौरतलब है कि इस रास्ते से प्रतिदिन अवैध रूप से गिट्टी लदे वाहनों का परिचालन किया जाता है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : घर से भगाई गई नाबालिग लड़की जसीडीह स्टेशन से बरामद






