Lalmatia (Godda) : बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम शुक्रवार को लोहंडिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रहे थे. यहां इलाज की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटी-मोटी बीमारी में भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. तीन दशक के बाद लोहंडिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने का रास्ता साफ हो गया है. ईसीएल के सहयोग 55 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. यहां अस्पताल खुलने से लोहंडिया, लमटिया व आसपास के विस्थापितों को सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बरोरा थानेदार समेत वहां के सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित करें- विजय झा
Leave a Reply