Godda : गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव स्थित अपनी ससुराल आए युवक ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मार डाला. घटना रविवार रात की बताई जाती है. आरोपी पति बिहार के कहलगांव निवासी सुनील रिखियासन पत्नी की हत्या के बाद फरार हो गया. मृत महिला का नाम सुविया देवी है. मिली जानकारी के अनुसार, सुविया देवी की शादी 13 साल पहले बिहार के कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी सुनील रिखियासन के साथ हुई थी. दोनों से तीन बच्चे हैं.
बताया गया कि सुविया देवी को ससुराल वाले काफी प्रताड़ित करते थे. इसे लेकर मायके वालों व ससुराल पक्ष के बीच कई बार बैठकर समझौता भी हुआ था. प्रताड़ना से तंग आकर सुविया देवी अपने मायके उदयपुर आ गई थी. इसके बाद उसका पति सुनील रिखियासन भी पिछले छह माह से ससुराल में ही रहने लगा था. घटना की जानकारी मिलते ही पथरगामा थाना के पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी व थाना प्रभारी मनोहर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा. पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि यह हत्या का मामला है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कोयला चुनने के दौरान मलबे में दबकर एक की मौत, युवती घायल