Godda : मंगलवार को बहला फुसलाकर मुंबई ले जाने के क्रम में जसीडीह स्टेशन से नाबालिग लड़की को जसीडीह पुलिस ने बरामद किया. घटना गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि नाबालिग लड़की को उसके घर पर काम करने वाले राजमिस्त्री अफरोज अंसारी ने ही अच्छी जिंदगी जीने का सपना दिखाकर बाहर ले जाने की बात कही और लड़की भी आरोपी युवक के झांसे में आ गई.
घरवालों के अनुसार लड़की ने सरकारी योजना के तहत खाता में आए पांच हजार रुपये की निकासी कर घर से निकली थी. जब देर तक वो घर नहीं लौटी तो तत्काल इसकी सूचना पोड़ैयाहाट थाना को दिया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को जसीडीह स्टेशन से दबोच लिया. साथ में लड़की को भी बरामद कर साथ लेते आई. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ पथराव, युवक का सिर फटा






