Godda : गणतंत्र सप्ताह सांस्कृतिक समारोह के तहत बुधवार शाम स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी नाथु सिंह मीणा, डीडीसी संजय कुमार सिन्हा, बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की उपाध्यक्ष प्रो०बिन्दु मंडल, एसडीओ सदर सह आयोजन समिति अध्यक्ष मनोज कुमार, एसडीओ महागामा सौरभ कुमार भुवानियां व नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने दीप प्रज्वलन, कवियों का पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र से अभिनंदन और संबोधन से किया. मंच संचालन प्रख्यात उद्घोषक शंकर कैमूरी ने किया.

कवियों में लखनऊ से पधारीं साक्षी तिवारी की तरन्नुम में प्रस्तुत “शहीदों का रंगों में जब तलक बलिदान जिंदा है, समूचे विश्व में मां भारती का मान जिंदा है”, इलाहाबाद के हंसोड़ कवि अखिलेश द्विवेदी की “मेरे जिंदगी में रोशनाई कैसे आएगी”, मध्य प्रदेश के सतना से पहुंचे हास्य कवि रवि बागी की “हिंदी में इंग्लिश का पर्चा”, कानपुर के प्रसिद्ध गज़लगो आलम सुल्तानपुरी की गजल “चमन में फूल है जितने सभी से प्यार करते हैं, जहां हम गीता रखते हैं वही हम कुरान रखते हैं”, कानपुर की ही अनीता मौर्या की गजल “जिस घर में बुजुर्गों का बसेरा नहीं होता, उस घर में खुशियों का बसेरा नहीं होता” ने श्रोताओं की जबरदस्त वाहवाही लूटी और बड़ी संख्या में आए दर्शकों को मंच से जोड़े रखा.
धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के संयोजक ओमप्रकाश शुक्ला ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेंद्र साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी जेसी विनीता केरपेट्टा व कोमल कुमारी, परिक्षयमान उपसमाहर्ता गण सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : इलाज के अभाव में किसी रोगी की नहीं होगी मौत : डॉक्टर शशिकांत




