Godda : पुलिस के द्वारा जारी आंकड़ा तो ये बता रहा है कि गोड्डा में अपराध की कमी आयी है. लेकिन यहां चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. चोर आम लोगों के साथ-साथ अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे है.

इसे भी पढ़ें – लातेहार : हाथियों के झुंड ने गांव में मचाया आतंक, कई मकानों को किया ध्वस्त
भू-अर्जन पदाधिकारी को चोरों ने बनाया निशाना
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले के महागामा ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. आये दिन चोरी की घटना जिले में कहीं न कहीं होती है. लेकिन जिला पुलिस की नींद ही नहीं खुल रहीं.पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची महानगर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को किया सम्मानित, पूर्व उपाध्यक्ष कामता उपाध्याय समेत कई हुए सम्मानित
दो दिनों के लिए बाहर गये थे पदाधिकारी
इस बार चोरों ने उर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में रह रहे राजमहल परियोजना के भू अर्जन पदाधिकारी डीभर साहब के क्वार्टर में देर रात चोरी की. चोरों ने घर को तब निशाना बनाया जब घर में कोई नहीं था. भू- अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि वो घर से दो दिनों के लिए बाहर गये हुए है. अपने माली को घर के बाहर की चाबी देकर देखरेख करने के लिए कहा है, लेकिन आज सुबह माली ने घर का ताला टूटने की सूचना दी. जब हम घर पहुंचे तो देखा की बाहर के साथ- साथ अंदर का भी ताला टूटा हुआ है. जब घर के अंदर पहुंचे तो आलमारी भी टूटा हुआ देखा.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़: लोगों को है पतरातू लेक रिसॉर्ट खुलने का इंतजार
40000 समेत कई सामान ले गये चोर
पदाधिकारी ने बताया कि घर से 40000 रुपये नगद, 500 ग्राम चांदी, 25 ग्राम सोना और कुछ घर के सामान चोर ले गये है. ऊर्जानगर एक्सपेक्ट से क्वार्टर की दूरी काफी कम है. ऊर्जा नगर कॉलोनी में रात के समय लाइट भी रहती है. अब सवाल ये उठता है कि कॉलोनी की सुरक्षा के लिए ईसीएल के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड भी बहाल किया गया है. MAS सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा पूरे कॉलोनी की देखरेख के लिए नाइट गार्ड भी बहाल किया गया है. फिर भी चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें – जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी को पारा शिक्षक के वेतनमान पर किये गये वादे की दिलाई याद, अब है आपकी सरकार
