Godda : झारखंड के गोड्डा जिले की रहने वाली मुस्कान खातून ने सनातन धर्म अपना लिया है. मुस्कान के कहा कि वो अपनी खुशी से सनातम धर्म अपनायी है. उसपर किसी का कोई दबाव नहीं है. जानकारी के मुताबिक मुस्कान का पिछले एक साल से गोड्डा के रहने वाले राम कुमार प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद कुछ दिन पहले दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई. मंदिर में जाकर सात जन्मों के बंधन में बंध गये. इन दोनों की शादी सोशल मीडिया पर छायी हुई है.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री की घोषणा के विपरीत कोल्हान में वाहनों से वसूले जा रहे हैं टोल टैक्स
पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था
जानकारी के मुताबिक लड़के के परिजनों ने दोनों को स्वीकार कर लिया है. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राम कुमार और मुस्कान खातून के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मुस्कान गोड्डा में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान राम कुमार से उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं था. दोनों पिछले माह 17 अक्टूबर को शादी के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में शादी करने की बात लड़की के परिजनों को पता चल गयी. गुस्साये परिजनों ने कोर्ट परिसर में ही लडकी के साथ मारपीट की, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें – कमल देव गिरि हत्याकांड : मुख्य आरोपी बीजेपी के कार्यक्रमों में लेता था हिस्सा, कई तस्वीरें वायरल
भागलपुर के पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में हुई शादी
घटना के बाद मुस्कान को कोर्ट में पेश किया गया. मुस्कान ने कोर्ट को बताया कि वो राम कुमार से अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मुझ पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. मैंने बिना किसी के दबाव के शादी का फैसला लिया है. मुस्कान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया.
पुलिस प्रेमी जोड़े को लेकर भागलपुर पहुंची और पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी. मुस्कान ने बताया कि मामा और मौसा मुझे धमका रहे हैं और जान से मरने की धमकी दे रहे हैं. वहीं रामकुमार ने कहा कि हम लोग इस शादी से बहुत खुश हैं. हमारे परिवार वाले भी इस शादी से खुश हैं लेकिन लड़की के परिजन मेरे परिवार को लगातार धमका रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – लातेहार की दृष्टिबाधित निशि रानी को राज्य स्तरीय कला उत्सव में मिला तृतीय पुरस्कार
लव जिहाद हो गया है तब