Bermo: राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इस वर्ष गोमिया के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. यह प्रतियोगिता रांची स्थित होटवार में 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ एथलिटों ने भाग लिया था, जिसमें गोमिया के एथलिटों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 12 मेडल झटके, जिसमें 3 गोल्ड, 2 रजत और 7 कांस्य पदक हैं.
अंडर 14 में रिजवान, गोला फेंक में प्रथम, दीपू कुमार द्वितीय और लंबी कूद में रिजवानुर तृतीय स्थान पर रहा. अंडर 16 में अनिकेत कुमार ने ऊंची कूद में प्रथम और स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान हासिल किया.
इसे भी पढ़ें- साबले ने तोड़ा हाफ मैराथन का नेशनल रिकॉर्ड, कम समय में दौड़ने वाले पहले भारतीय
अंडर 20 में सोनी कुमारी गोला फेंक में प्रथम और रामकुमार यादव ऊंची कूद में द्वितीय स्थान पर रहे.
अंडर 18 में खुशबू कुमारी 100 मीटर के रेस में तृतीय तथा 200 मीटर में भी तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में ममता कुमारी तृतीय, पवन कुमार यादव ऊंची कूद में तृतीय स्थान पर रहा. अंडर 20 संजीवनी सानिया अंडर 14 में लॉन्ग जंप में द्वितीय, कुणाल कुमार यादव अंडर 16 जैवलिन थ्रो में द्वितीय, मुकेश कुमार महतो अंडर ने 16 में 2000 मीटर रेस में द्वितीय स्थान पर रहे.
इसे भी देखें-
पिट्स स्कूल के दो छात्र कुणाल कुमार यादव और मुकेश कुमार महतो एवं एक अन्य स्कूल के अनिकेत का चयन 32 में जूनियर नेशनल पूर्वी जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ है, जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी असम गुवाहाटी रवाना होंगे. यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर से आयोजित होगी. कोच शिबू प्रजापति एवं पिट्स स्कूल के प्राचार्य मनोज उपाध्याय ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.