Ranchi: कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के लिए निर्धारित तिथियां जल्द तय कर घोषित की जाएंगी. किसी भी परीक्षा की तारीखों के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा क्लैश नहीं होगा. सीबीएसई द्वारा छात्रों की मदद के लिए कई कदम उठाए गए है. जिसके तहत सीबीएसई 10वीं और 12वीं के फाइनल एक्जाम 2021 के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की गई है.
इसे भी पढ़ें-किसानों के खिलाफ अब केंद्रीय मंत्रियों और BJP ने खोला मोर्चा
कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं माना जाएगा
इस बर होने वली परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अब सीबीएसई बोर्ड एक्जाम के मार्कशीट से फेल शब्द को दिया गया है. जल्द ही इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय से आदेश जारी हो जाएगा. इसका मतलब है कि कोई भी छात्र फेल नहीं माना जाएगा. वहीं छात्रों को नए पैटर्न के आधार पर तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा, जिस पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर तैयार हो रहा एसओपी
कोरोना महामारी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार कर रहा है. इसी एसओपी के तहत सीबीएसई बोर्ड और 12वीं की परीक्षा में प्रैक्टिकल एक्जाम लिए जाएंगे. 2021 वार्षिक परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम में थ्योरी आधारित होगा. प्रश्नों का लिखित उत्तर स्टूडेंट्स को देना होगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल का एक्जाम देने के लिए लेबोरेट्री नहीं जाना पड़ेगा. स्टूडेंट्स के आग्रह पर ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है. छात्रों और अभिभावकों ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि शैक्षणिक वर्ष में स्कूल लगभग अब तक लगातार बंद रहे हैं. वर्तमान में स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करने के लिए छूट दी गयी है. लेकिन इसमें भी प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में प्रैक्टिकल का एक्जाम देने में परेशानी होगी.
इसे भी पढ़ें-पलामूः कृषि बिल पर किसानों को मनाने जुटे बीजेपी के दिग्गज, लगा किसान महापंचायत
ऐसे समझें सीबीएसई एक्जाम में पास होना स्टूडेंट्स के लिए कैसे हुआ आसान
-सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को सिलेबस कम पढ़ना पड़ेगा और अगर सौ फीसदी प्रश्नों के सही जवाब दे दिये तो पूरे अंक भी मिल सकते हैं.
-कोरोना के कारण हर विषय में चार से पांच चैप्टर कम हो गये हैं, लेकिन परीक्षा पूरे अंकों की ली जायेगी.
-70 अंकों के विषय में पास करने के लिए 23 अंक चाहिए, जो विषय 80 अंकों के हैं, उसमें पास करने के लिए 26 अंक लाने होंगे.
-प्रैक्टिकल एक्जाम में 30 में नौ अंक लाना अनिवार्य होगा. वहीं, 70 अंकों के प्रैक्टिकल एग्जाम में 23 अंक लाने होंगे.
-परीक्षा में उन चैप्टरों से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे, जो सिलेबस से हटा दिए गए हैं.
इसे भी देखें-