LagatarDesk: बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला हैं. Sensex 166.41 अंकों की तेजी के साथ 43444.06 अंकों पर और Nifty 49.5 अंकों की तेजी के साथ 12680.60 अंकों पर खुला है. फाइजर वैक्सीन 90% से ज्यादा सफल होने के दावा सामना आने के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिला. Sensex में kotak Mahindra के शेयरों में 2.26% तेजी देखने को मिल रही हैं. Nifty पर रियल्टी को छोड़ बाकि सारे सेक्टोरल में तेजी देखने को मिली हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार में महागठबंधन की हार से लालू हुये उदास, कई बार फोन पर बेटे से की बात
शेयर बाजार लागातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ
मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी तेजी के साथ बंद हुआ. Sensex 680 अंकों की तेजी के साथ 43178 पर बंद हुआ. वहीं Nifty 170 अंकों की तेजी को साथ 12631 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में,यूरोपीय बाजार तेजी और एशियाई बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें:कल जीता चुनाव, सरना धर्म कोड पारित कर आज दिल जीतेंगे हेमंत सोरेन