Ranchi: गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव रविवार को होगा. आरजीटीए ने अपने सदस्यों के लिए एक निर्देश जारी किये हैं. नए निर्देश के मुताबिक एसोसिएशन के सदस्य कोरोना संक्रमण के लिए राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान करेंगे. इसके लिए एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से अपने चेहरे पर मास्क लगाकर आने की अपील की है. साथ ही मतदान के दौरान वोट डालने के लिए सामाजिक दूरी के साथ कतार में खड़े होने का आग्रह किया है.
हरमू रोड के दिगंबर भवन में होगा मतदान
मतदान के दिन आठ नवंबर की सुबह हरमू रोड स्थित दिगंबर भवन में मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया सुबह नौ बजे आय-व्यय के ब्यौरे की प्रस्तुति के बाद होगी. इसके लिए कुल 16 उम्मीदवार हैं. गुप्त मतदान से इनमें से ही 11 सदस्य एसोसिएशन के कार्यकारिणी के लिए चुने जायेंगे. इसके बाद रविवार को ही चुनाव अधिकारी परिणाम की भी घोषणा करेंगे. चुनाव की सभी प्रक्रिया चुनाव पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह और सह चुनाव पदाधिकारी विनोद बागड़िया की देख-रेख में संपन्न होगा.