Ranchi : गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के विद्यार्थियों को न्यूज़ चैनल दफ्तर का भ्रमण कराया गया. यहां विद्यार्थियों को एंकरिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई. इसके अलग-अलग पहलुओं से रूबरू करवाया गया. यहां चैनल के दिनभर के प्रसारण संबंधित सारी जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया. साथ ही स्टूडियो सेटअप और टीपी तकनीकी से जुड़ी जानकारियां दी गयी. सभी विद्यार्थियों को स्टूडियो सेटअप दिखाया गया. यहां उन्हें बताया गया कि न्यूज़ रिकॉर्डिंग के लिए किन बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना चाहिए और एक एंकर में कौन-कौन सी खूबियां होनी चाहिए.
सोशल मीडिया की जानकारी भी दी गई
सोशल मीडिया मैनेजर ने सोशल मीडिया की जानकारी भी बच्चों को दी. आज के युग में सोशल मीडिया के प्रभाव को बताया. न्यूज़ एडिटिंग पर छात्रा के साथ चर्चा की गई. पत्रकार बृजेश रॉय ने अपना अनुभव साझा किया. शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व प्रोफेसर महिमा गोल्डन द्वारा किया गया. विद्यार्थियों में साक्षी, श्रुति, नीति, स्वाधीन राहुल, रंजीत आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर राहुल का ट्वीट, राजा करें महल की तैयारी, प्रजा बेचारी… 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान
[wpse_comments_template]