Ranchi : मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और वित्त विभाग 27 फरवरी से संभावित झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी में जुट गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर राज्यपाल के अभिभाषण के लिए अपने विभाग की उपलब्धियों, नयी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी मांगी है. विभाग ने आठ फरवरी तक संसदीय कार्य प्रभाग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि राज्यपाल का अभिभाषण तैयार किया जा सके.
विभागों से चालू वित्तीय वर्ष में किए गये कार्यों की रिपोर्ट मांगी
वित्त विभाग भी जोर-शोर से बजट सत्र की तैयारी में जुटा है. सभी विभागों से 2023-24 के लिए बजटीय प्रावधान मांगा गया है. साथ ही आउटकम बजट तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. वित्त विभाग ने सभी विभागों से चालू वित्तीय वर्ष में किए गये कार्यों की भी पूरी रिपोर्ट मांगी है. बजट के अनुसार कितना खर्च हुआ, कहां खर्च हुआ और कौन सी योजनाएं स्वीकृत और पूरी हुईं, इस पर विस्तृत जानकारी मांगी गई है. उधर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी 8 फरवरी को सभी विभागों की बैठक बुलायी है. बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के खर्च की समीक्षा होगी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर भी समीक्षा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – कोडरमा : 3 आदिवासी युवतियों की तस्करी मामले में सजा का ऐलान, 14 वर्ष कैद की सजा






